आरा, दिसम्बर 28 -- अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के स्थापना दिवस पर समारोह आरा, निज प्रतिनिधि। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के 140वें स्थापना दिवस के अवसर पर भोजपुर जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से पार्टी कार्यालय शहीद भवन आरा में समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता भोजपुर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अशोक राम ने की और संचालन भोजपुर जिला कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी डॉ अमित कुमार द्विवेदी एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ नेता डॉ राजेंद्र ओझा ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्राचार्य, महाराजा कॉलेज, आरा डॉ. सुरेंद्र नारायण सिंह थे। जिलाध्यक्ष अशोक राम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम की आत्मा, संविधान की प्रहरी और सामाजिक न्याय की मजबूत आवाज़ रही है। आज जब देश के लोकतांत्रिक ढांचे और संवै...