पटना, अगस्त 24 -- जदयू राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि बिहार की जनता भली-भांति जानती है कि कांग्रेस और राजद की सरकारों ने राज्य के मखाना उत्पादकों और वंचित तबकों की कभी परवाह नहीं की। राष्ट्रीय मखाना अनुसंधान केंद्र का दर्जा छीनना और फंड रोक देना इसी की गवाही देता है। उन्होंने रविवार को जारी बयान में कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में मंत्री रहते हुए नीतीश कुमार ने ही वर्ष 2002 में दरभंगा में राष्ट्रीय मखाना अनुसंधान केंद्र की स्थापना कराई थी। आज उसी केंद्र से उच्च प्रजाति के बीज निकलकर मखाना उत्पादन दोगुना कर रहे हैं। वहीं, राज्य सरकार की 'मखाना विकास योजना के अंतर्गत किसानों को अनुदान सहायता, प्रशिक्षण और एफपीओ के जरिए बाजार तक पहुंच का लाभ मिल रहा है। यही प्रयास है, जिसके कारण मिथिला मखाना को ज...