पटना, सितम्बर 26 -- रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राज्य में नीतीश सरकार ने महिलाओं और अति पिछड़ों को आरक्षण देकर आगे बढ़ाया है। अब चुनाव को देखते हुए अति पिछड़ा समाज को लुभाने के लिए ही महागठबंधन आरक्षण बढ़ाने की घोषणा कर रहा है। मगर कांग्रेस और राजद दोनों बिहार की सत्ता में रहते हुए अति पिछड़ा और अनुसूचित जाति के लिए कोई काम नहीं किया। शुक्रवार को वे रालोमो कार्यालय में कई लोगों को पार्टी की सदस्यता देने के बाद प्रेसवार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एनडीए में सही समय पर सीटों का बंटवारा हो जाएगा। उन्होंने बिहार की महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये भेजे जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया। इस दौरान बिहटा मध्य की पूर्व जिला परिषद सदस्य सिम्मी कुमारी, मधुबनी के प्रियरंजन पा...