औरंगाबाद, नवम्बर 6 -- ओबरा प्रखंड के हाई स्कूल मैदान में गुरुवार को एनडीए प्रत्याशी डॉ. प्रकाश चंद्र के समर्थन में चुनावी सभा आयोजित की गई। सभा में लोजपा (रा.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने लोगों से एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की। चिराग ने कहा कि बिहार में एक बार फिर प्रचंड बहुमत से एनडीए की सरकार बनने जा रही है। ओबरा में चिराग और प्रकाश मिल कर क्षेत्र के विकास को नई दिशा देंगे। उन्होंने कहा कि डॉ. प्रकाश चंद्र जनता की सेवा भावना से काम करने वाले नेता हैं। वे हर दिन लोगों की समस्याओं से अवगत रहते हैं और समाधान की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि जनता को ऐसा नेता चुनना चाहिए जो सेवा करे, राजा बनकर न बैठे। यदि ओबरा की जनता डॉ. प्रकाश को जीत दिलाती है, तो वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठकर क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कर...