पटना, सितम्बर 2 -- केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री सह लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि दरभंगा में विगत दिनों राजद और कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री और उनकी स्वर्गीय माताजी को अपशब्द कहे गये। यह कांग्रेस और राजद की वही घृणित मानसिकता है, जो भारतीय संस्कृति और संस्कारों के खिलाफ है। चिराग ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी राजद के मंच से मेरी मां और मुझे भी गालियां दी गई थीं। स्पष्ट है कि इन दलों की राजनीति मर्यादा और मुद्दों पर नहीं, बल्कि गाली-गलौज और व्यक्तिगत हमलों पर टिकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...