पटना, सितम्बर 10 -- केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि कांग्रेस और राजद का इतिहास रहा है, झूठ बोलना और भ्रम फैलाना। उनकी सरकार थी, तब उनलोगों ने कुछ नहीं किया। अब विपक्ष में बैठकर राज्य में लोगों से फॉर्म भरवा रहे हैं और मां-बहनों को धोखा दे रहे हैं। श्री राय बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात कर रहे थे। विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि एक कहावत है कि चोर की दाढ़ी में तिनका। कांग्रेस और राजद ने गरीबों के हक की चोरियां की हैं। यही कारण है कि वे लोग बार-बार वोट चोरी का तथ्यहीन बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब बिहार और देश को विकास चाहिए। गरीबों को खुशियां चाहिए। घर-घर बिजली और गांव-गांव सड़क बन गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को फिर बिहार की धरती पर पूर्णिया आ रहे हैं। पीएम मोदी की सरकार ने अबतक ...