हिन्दुस्तान ब्यूरो, अक्टूबर 11 -- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीटों पर अंतिम दौर की बातचीत के बीच कांग्रेस के 5 विधायकों की सीट फंस गई है। इममें कुछ पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) जैसे सहयोगी दल दावा कर रहे हैं। वहीं, कुछ विधायकों को खराब फीडबैक के चलते हरी झंडी नहीं मिल पाई है। दो दिन पहले कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की नई दिल्ली में हुई बैठक में सर्वे रिपोर्ट और फीडबैक के आधार पर अभी इनके नाम को मंजूरी नहीं दी मिली। अब एक बार फिर शनिवार को होने जा रही सीईसी की बैठक में इनके नामों पर विचार किया जाएगा। कांग्रेस स्क्रीनिंग की ऑनलाइन बैठक में शुक्रवार को भी इन पर चर्चा की गई। 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के 19 विधायक जीते थे। इनमें एक मुरारी गौतम पार्टी छोड़ चुके हैं। वहीं, बिक्रम विधायक सिद्धार्थ सौरभ भाजपा खेमे में आ चुके ह...