पटना, दिसम्बर 1 -- बिहार विधानसभा चुनाव में हार और संगठन की मजबूती पर चर्चा के लिए कांग्रेस ने सोमवार को जिलाध्यक्षों की बैठक बुलाई है। पार्टी इनसे चुनाव में खराब प्रदर्शन पर फीडबैक लेगी। संगठन को मजबूत करने और 14 दिसंबर को प्रस्तावित दिल्ली रैली में भीड़ जुटाने का टास्क सौंपेगी। प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम इसकी अध्यक्षता करेंगे। प्रभारी कृष्णा अल्लावरु के रहने की भी संभवना है। आज की बैठक में पार्टी के विधायक दल के नेता का भी चुनाव होना है। कई नामों पर चर्चा चल रही है।हार के कारणों की पड़ताल करेंगे बैठक सदाकत आश्रम में ग्यारह बजे शुरू होगी। इसमें जिलाध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष, फ्रंटल संगठनों के प्रमुखों सहित सभी श्रेणी के नेताओं को बुलाया गया है। पार्टी के वरीय नेता इनसे चर्चा कर हार के कारणों की पड़ताल करेंगे। जिलों से मिलने वाली रिपोर्ट कर...