नोएडा, अप्रैल 15 -- जिला कार्यकारिणी की आमसभा की बैठक में निर्णय निष्क्रिय पदाधिकारी अन्य कार्यों में लगाए जाएंगे ग्र्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। कांग्रेस में निष्क्रिय पदाधिकारियों को बाहर कर उनके स्थान पर सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। निष्क्रिय पदाधिकारियों को अन्य कार्यों में लगाया जाएगा। यह निर्णय मंगलवार को बिसरख स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित जिला कार्यकारिणी की महासभा की बैठक में लिया गया। जिलाध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि पार्टी मुख्यालय से निर्देशित कार्यक्रम करने मात्र से ही हमारे कर्तव्य की इतिश्री नहीं हो जाती। हमें शहर और गांवों में नए कार्यकर्ता और पुराने कांग्रेसियों को जगाना होगा। उन्हें मुख्य धारा की राजनीति में जिम्मेदारी देनी होगी। जब तक ऐसा नहीं होगा हमारा तय लक्ष्य हमसे दूर ही रहेगा। गुजरात क...