मधेपुरा, अगस्त 3 -- बिहारीगंज निज प्रतिनिधि। एकीकृत बिहार झारखंड के राजस्व मंत्री रहे एवं बिहार सरकार में उर्जा मंत्री सहित अन्य विभागों के मंत्री रहे डॉ. रवीन्द्र चरण यादव 4 अगस्त पटना के सदाकत आश्रम में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे। उन्होंने 1990 से 2005 तक लगातार मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज विधानसभा का प्रतिनिधत्वि किया। इंटक जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि इस मौके पर पार्टी के बिहार प्रभारी कृष्ण अल्ला वरु प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम सहित कांग्रेस के वरष्ठि नेता उपस्थित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...