धनबाद, अक्टूबर 14 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता जिला कांग्रेस मुख्यालय भवन हाउसिंग कॉलोनी में प्रखंड नगर अध्यक्ष एवं पर्यवेक्षकों की समीक्षात्मक बैठक सोमवार को हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने की। बैठक में वोट चोर, गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान, पंचायत कमेटी एवं वार्ड कमेटी के विस्तार के संबंध में व्यापक चर्चा एवं संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य को लेकर कड़े कठोर कदम उठाने का निर्णय लिया गया। संतोष ने कहा कि वोट चोर, गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान जिलेभर में चलाया जा रहा है। आपके द्वारा संगठन सृजन के माध्यम से पंचायत एवं वार्ड कमेटी का गठन कर लिया गया है। संगठन के कार्यों में रुचि लेकर नेतृत्व करें। बैठक में मनोज यादव, रामप्रीत प्रसाद, रवि रंजन सिंह, शाहिद कमर, दुर्गा दास, मनोज कुमार सिंह, शहजाद हुसैन, आशीष सिन्हा, पूर्णेन्दु सिंह, न...