नई दिल्ली, फरवरी 27 -- केरल कांग्रेस में अंदरूनी घमासान के बीच कांग्रेस के कद्दावर नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर शुक्रवार को पार्टी हाईकमान की बैठक में शामिल होंगे। कांग्रेस आलाकमान ने यह बैठक दिल्ली में 28 फरवरी को बुलाई है, जिसमें केरल के वरिष्ठ नेताओं को भी बुलाया गया है। इस बैठक का मकसद राज्य इकाई में बढ़ती नाराजगी और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों पर चर्चा करना है। गौरतलब है कि यह बैठक ऐसे वक्त पर हो रही है जब थरूर के हालिया बयानों ने कांग्रेस खेमे में हलचल बढ़ा दी है। उनके 'मेरे पास और भी विकल्प हैं' वाले बयान ने थरूर के पार्टी छोड़ने क अटकलों को तेज कर दिया।दिल्ली में होगी कांग्रेस नेतृत्व से अहम मुलाकात इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चाओं के बीच थरूर ने कहा, "मैं शुक्रवार को पार्टी...