जयपुर, नवम्बर 12 -- कांग्रेस पार्टी ने अपने राष्ट्रीय संगठन में महत्वपूर्ण फेरबदल करते हुए राजस्थान की दो महिला नेताओं - भरतपुर सांसद संजना जाटव और पूर्व महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती - को राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया है। पार्टी ने दोनों को अलग-अलग राज्यों की जिम्मेदारी सौंपी है। भरतपुर से सांसद संजना जाटव को मध्यप्रदेश का जिम्मा दिया गया है। उन्हें कांग्रेस के मध्यप्रदेश प्रभारी और राजस्थान के वरिष्ठ नेता हरीश चौधरी के साथ अटैच किया गया है। वहीं, रेहाना रियाज को महाराष्ट्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें राज्य प्रभारी महासचिव के साथ जोड़ा गया है। इस नियुक्ति के साथ कांग्रेस ने साफ संकेत दिया है कि वह संगठन में महिला नेतृत्व को आगे लाने और राजस्थान जैसे मजबूत संगठनात्मक राज्य से युवा नेतृत्व को राष्ट्रीय स्तर पर मौका द...