रुद्रपुर, नवम्बर 13 -- रुद्रपुर, संवाददाता। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पद पर हिमांशु गाबा के नाम की घोषणा के बद पार्टी में घमासान मचा है। एक ओर किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के विरोध के सुर तेज हो गए हैं, वहीं उनके पुत्र सहित 11 पार्षदों ने पार्टी से इस्तीफे की घोषणा कर दी है। अब कांग्रेस के पीसीसी सदस्य परिमल राय ने प्रेसवार्ता कर प्रदेश नेतृत्व पर बंगाली समाज की उपेक्षा का आरोप लगाया। गुरुवार को सिटी क्लब में प्रेसवार्ता में पीसीसी सदस्य परिमल राय ने कहा कि पार्टी में लंबे समय से बंगाली समाज के कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है। कहा कि वे ऊधमसिंहनगर जिले से जिलाध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार थे और रायशुमारी में उन्हें भारी समर्थन भी मिला था, लेकिन कुछ नेताओं के दबाव में उनका नाम सूची से हटा दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस में बंगाली स...