धनबाद, जून 11 -- धनबाद, गंगेश गुंजन कांग्रेस पार्टी वार्ड स्तर तक अपने संगठन को मजबूत करने के लिए आनेवाले दिनों में कई कड़े कदम उठाने की तैयारी कर रही है। पार्टी उन नेताओं की रिपोर्ट कार्ड हासिल कर रही है, जो विधानसभा, लोकसभा चुनाव पार्टी के टिकट से लड़ने के बाद जनता और संगठन के कार्यक्रमों से दूरी बनाए रहते हैं। इतना ही नहीं कांग्रेस में जिला से लेकर प्रखंड कमेटी के पदाधिकारी जो संगठन के कार्यों में अपनी सक्रियता नहीं दिखाते हैं, उनकी भी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष के माध्यम से एआईसीसी तक भेजी जाएगी। वैसे नेताओं का कद घटाने की तैयारी कांग्रेस कर रही है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने झारखंड के सभी जिलाध्यक्षों को पत्र लिखकर संगठन के कार्यक्रम से दूरी बनाने वाले नेताओं की सूची मांगी है। कांग्रेस में बड़े पदों पर बैठे नेताओं को अ...