मुरादाबाद, जून 4 -- कांग्रेस में नए बदलाव का दौर दिखने लगा है। संगठन को पुख्ता बनाने के लिए शहर व जिले की मासिक बैठकें होने लगी है। बुधवार को जिला कांग्रेस की मासिक बैठक में पंचायत चुनाव मुद्दा रहा। कांग्रेस नेताओं ने अगले पंचायत चुनाव पर जोर दिया। पार्टी में साफ संदेश है कि इस बार विस चुनाव में टिकट का आधार पंचायत चुनाव के प्रदर्शन को आधार बनेगा। इससे भी तमाम कांग्रेस नेता अब सक्रिय है। संगठन को नए सिरे से खड़ा करने की कोशिश में जुटे पार्टी हाईकमान ने व्यूह रचना तैयार की है। शहर के साथ जिले की बैठकें होने लगी है। बुधवार को कांग्रेस की जिला कार्यालय पर हुई बैठक में पंचायत चुनाव के अलावा ब्लॉक व न्याय पंचायत स्तर के गठन पर जोर रहा। पंचायत चुनाव को लेकर शुरु हुई गहमागहमी के बीच होने से कांग्रेस में भी हलचल बढ़ी है। बुधवार को बैठक में जिलाध्...