किशनगंज, जुलाई 12 -- दिघलबैंक, एक संवाददाता। शुक्रवार को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बैनर तले दिघलबैंक प्रखंड में एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया।सम्मेलन कि अध्यक्षता कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष दानिश अनवर ने की ।कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद आज़ाद की उपस्थिति में नव मनोनीत पंचायत अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपा गया।दिघलबैंक पंचायत से महबूब आलम ईकरा से साबिर क़समी ताराबाड़ी पदमपुर से अयुब आलम, आठगाछिया सारिक आलम, जागीर पदमपुर से रेहान अख्तर,सिंघिमारी से कैसर आलम , सतकौआ से नुरुल हक, पथरघट्टी से अली असगर, लोहागारा से बादल,धनतोला से मंसुर आलम, लक्ष्मीपुर से अशफाक आलम, दहीभात से नदीम परवेज, धनगढा से सरफराज आलम, तुलसिया से रुकशाद आलम, करुवामनी से तौसीफ आलम तथा मंगूरा पंचायत से नाहिद आलम को पं...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.