नई दिल्ली, जुलाई 29 -- लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि कांग्रेस अब पाकिस्तानी प्रपंच से चलने लगी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस अब मुद्दों के लिए पाकिस्तान पर निर्भर हो चुका है और हालात ऐसे हो गए हैं कि कांग्रेस पार्टी को वहां के नैरेटिव ढोने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाक के बयान और यहां विरोध करने वालों के बयान एक जैसे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि देश देख रहा है कि भारत तेजी से आत्मनिर्भर हो रहा है और देश ये भी देख रहा है कि कांग्रेस मुद्दों के लिए पाकिस्तान पर निर्भर होता जा रहा है। दुर्भाग्य से कांग्रेस और उसके सहयोगी पाकिस्तान के प्रपंच के प्रवक्ता बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पाक के मुद्दे इंपोर्ट कर रही है। प्रधा...