पटना, अगस्त 30 -- माकपा के राज्य सचिव ललन चौधरी, राज्य सचिव मंडल सदस्य मनोज चंद्रवंशी ने कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं के हमले की निंदा की है। शनिवार को जारी संयुक्त बयान में दोनों नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा विधानसभा चुनाव में हार के डर से बौखला गई है। वोटर अधिकार यात्रा में आम जनता के भारी जनसमर्थन से एनडीए चिंतित है। मतदाता सूची में नाम कटने से आमलोग आक्रोशित हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार अपने विरोध को दबाने के लिए इधर-उधर की बातें कर ध्यान भटकाना चाहती है। माकपा नेताओं ने कहा कि मंत्री की मौजूदगी में भाजपा द्वारा कांग्रेस कार्यालय पर हमला हताशा का परिचायक है। उन्होंने हमलावर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...