पाकुड़, जून 30 -- पाकुड़। प्रतिनिधि जिला कांग्रेस कार्यालय में रविवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव तनवीर आलम ने जन समस्याओं को लेकर बैठक किया। बैठक के दौरान जिले के विभिन्न पंचायतों और नगर क्षेत्र से आए लोगों की समस्याओं को सुना और निदान करने का आश्वासन दिया। बैठक के दौरान आम नागरिकों ने जमीन विवाद, मईया सम्मान योजना, पेंशन योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत अनुदान में विलंब, ग्रीन कार्ड जारी न होने, जाति, आय एवं निवास प्रमाण पत्र संबंधी समस्याओं को रखा। इस दौरान प्रदेश महासचिव ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर समाधान करने की बात कही। मौके पर जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, प्रखंड अध्यक्ष मानसारुल हक, विधायक प्रतिनिधि गुलाम अहमद उर्फ बकुल, सेमिनुल इस्लाम, शाहीन परवेज, शहनाज ...