रुडकी, सितम्बर 13 -- शहर में शनिवार को महानगर कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 लोगों ने आवेदन किया है। पर्यवेक्षक राव नरेंद्र सिंह ने सभी नामों पर रायशुमारी कर कार्यकर्ताओं के विचार जाने। वहीं दावेदार भी पर्यवेक्षक के सामने अपने आपको मजबूत दिखाने का प्रयास करते रहे। शनिवार को लोक निर्माण विभाग में कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत पर्यवेक्षक राव नरेंद्र सिंह ने महानगर कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए कार्यकर्ताओं की राय जानी। बंद कमरे में सभी से एक-एक कर बातचीत की और विचार जाने। राव नरेंद्र सिंह ने बताया कि अभियान को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग भारी संख्या में अपने समर्थकों के साथ आवेदन करने पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी आवेदकों के आवेदन दिल्ली कार्यालय को भेजे जाएंगे और जांच के बाद ही जिलाध्यक्ष क...