रुद्रपुर, सितम्बर 8 -- रुद्रपुर, वरिष्ठ संवाददाता। रुद्रपुर के एक होटल में सोमवार को कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की भीड़ जुटी। अब तक महानगर अध्यक्ष के लिए मुख्य रूप से तीन दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं। एआईसीसी मेंबर और मुख्य पर्यवेक्षक डॉ. नरेश कुमार, पीसीसी सदस्य हरेन्द्र बोरा और संजय किरौला ने एक-एक कर कार्यकर्ताओं से महानगर अध्यक्ष पद के लिए उनकी राय जानी। जानकारी के मुताबिक, महानगर अध्यक्ष के लिए अब तक संजय जुनेजा, अनिल शर्मा और योगेश चौहान के नाम मुख्य रूप से सामने आ रहे हैं। वहीं मुख्य पर्यवेक्षक डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, पार्षदों, पार्षद का चुनाव लड़े प्रत्याशियों, विधायक और मेयर का चुनाव लड़े प्रत्याशियों से महानग...