रामगढ़, जनवरी 3 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि रामगढ़ स्थित सर्किट हाउस में शनिवार को मनरेगा बचाव कार्यक्रम के तहत एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। प्रेस वार्ता को मनरेगा बचाव कार्यक्रम के प्रभारी व अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सह विधायक ममता देवी और अल्पसंख्यक आयोग के वारिश कुरैशी ने संयुक्त रूप से संबोधित किया। इस अवसर पर शमशेर आलम ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम को कमजोर कर वीबी-ग्राम जी एक्ट लागू करना ग्रामीण गरीबों, दलितों, आदिवासियों और महिलाओं के काम के संवैधानिक अधिकार पर सीधा हमला है। उन्होंने कहा कि वर्षों के संघर्ष से हासिल रोजगार की कानूनी गारंटी को समाप्त करने की साजिश रची जा रही है, जिसे कांग्रेस किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देगी। ...