विकासनगर, जून 21 -- पंचायत चुनाव में उतरने के लिए कांग्रेस पूरी तरह तैयार है। कांग्रेस का हर कार्यकर्ता पंचातय चुनाव को मजबूती से लड़ेगा। ये बातें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरबर्टपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान कही। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव कराना प्रदेश सरकार की मजबूरी बन गई थी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शनिवार को जौनसार बावर के साहिया में आयोजित एक क्रीड़ा प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे। साहिया से लौटते हुए हरबर्टपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने पूरा प्रदेश बेच डाला है। हर तरफ खनन माफिया के पंजे ने प्रदेश को अपने शिकंजे में कस डाला है। कहा कि भाजपा सरकार का अब तक के कार्यकाल में...