देहरादून, अप्रैल 10 -- देहरादून। भाजपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने कांग्रेस के गुजरात अधिवेशन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस भविष्य की कार्य योजना को लेकर स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का गुजरात अधिवेशन अभी तक का सबसे निराशाजनक सम्मेलन है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अधिवेशन के दौरान विचाराधारा से कोई समझौता न करने पर विशेष जोर दिया। लेकिन इससे अब यह सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर पार्टी की अब कौन की विचारधारा है। अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस आज दिशाहीन है उसका नेतृत्व मात्र केवल जातिगत जनगणना पर ध्यान भटकाना चाहता है। उसका एक मात्र उदेश्य भाजपा और आरएसएस की आलोचना करना रह गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व विहीन हो चुकी है। मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष जरूर हैं पर अघोषित र...