गुड़गांव, अक्टूबर 2 -- गुरुग्राम। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर गुरुवार को कमान सराय स्थित कांग्रेस भवन में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर शहरी जिला अध्यक्ष पंकज डावर और ग्रामीण जिला अध्यक्ष वर्धन यादव के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान दोनों महापुरुषों के जीवन दर्शन और देश के लिए उनके योगदान को याद किया गया। कांग्रेस जिला शहरी अध्यक्ष पंकज डावर ने गांधी और शास्त्री को देश के हीरे बताते हुए कहा कि देश के लिए उनका योगदान स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया है। डावर ने कहा कि गांधी जी ने सिर्फ अंग्रेजी शासन से आजादी दिलाने के लिए ही नहीं, बल्कि देश के श्रमिकों, किसानों के हकों और उन पर हो रहे अत्याचारों के विरुद्ध भी...