पटना, अक्टूबर 29 -- भाकपा ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला। हालांकि राज्य में अगली सरकार महागठबंधन की बनाने की अपील की। बुधवार को जनशक्ति भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में भाकपा के राष्ट्रीय सचिव डॉ. गिरिशचंद्र शर्मा ने कहा कि कांग्रेस बेईमान है। कांग्रेस ने बेगूसराय में भाकपा के बड़े जनाधार होने और महागठबंधन की ओर से बछवाड़ा विधानसभा सीट आवंटित किए जाने के बावजूद अपने उम्मीदवार उतार दिया। भाकपा ने तीन अन्य सीटों पर जब उम्मीदवार उतारे तब उम्मीद थी कि कांग्रेस बातचीत के लिए सामने आएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बछवाड़ा में कांग्रेस के साथ हम दोस्ताना संघर्ष में थे, किंतु वहां कांग्रेस प्रत्याशी ने भाकपा प्रत्याशी के चुनाव मैदान से हटने की बात एक राष्ट्रीय मीडिया में कह दी। यह संघर्ष नहीं बेईमानी है। इसके पहले भी अमेठी व अन्य स...