पटना, सितम्बर 5 -- जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस और उसके नेताओं ने बार-बार बिहार और बिहारियों का अपमान किया है। केरल कांग्रेस के आधिकारिक एक्स हैंडल से जिस तरह की टिप्पणी की गई, उसने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि कांग्रेस की सोच में बिहार के प्रति उपेक्षा भरी पड़ी है। यह कोई पहली बार नहीं हुआ है, बल्कि कांग्रेस की पुरानी आदत और मानसिकता रही है। श्री प्रसाद ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री रहते चरणजीत सिंह चन्नी ने खुले मंच से बिहारियों का अपमान किया था और उस समय मंच पर उनके साथ प्रियंका गांधी ने तालियां बजाकर उस बयान का समर्थन किया था। इसके पहले कांग्रेस के नेता रेवंत रेड्डी ने बिहारियों को लेकर आपत्तिजनक बयान दिए और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने भी बिहार और हिंदी भाषियों का मजाक उड़ाने वाली बातें कीं।

हिं...