हजारीबाग, अप्रैल 25 -- बरही, प्रतिनिधि। कांग्रेस के बरही प्रखंड कमेटी ने कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मनान वारसी ने इस बर्बर कृत्य को मानवता पर हमला बताते हुए कहा कि यह घटना न केवल दुखद है, बल्कि संपूर्ण देश को झकझोर देने वाली है। ऐसे समय में जब पूरा देश शांति, सौहार्द और एकता के मार्ग पर अग्रसर है, इस प्रकार की आतंकी घटनाएं समाज के ताने-बाने को तोड़ने का प्रयास है। अब्दुल मनान वारसी ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि इस घटना में शामिल आतंकियों को शीघ्र चिन्हित कर उन्हें कठोर से कठोर सजा दी जाए, ताकि भविष्य में कोई भी इस प्रकार की कायराना हरकत करने की हिम्मत न कर सके। यह हमला न केवल कश्मीर घाटी की सुरक्षा को चुनौती देता है, बल्कि पूरे देश की एकता और अखंडता को भी कमजोर करने की साजिश ह...