बोकारो, नवम्बर 8 -- जब से न्यायालय ने धनबाद सांसद के 40000 हजार करोड़ रुपयों की संपत्ति जांच के आदेश दिए हैं, तब से उनकी मानसिक संतुलन बिगड़ गई है। अपने आप को बचाने व जनता का ध्यान बांटने के लिए बेरमो विधायक अनुप सिंह पर ओछी राजनीति कर रहे हैं। उक्त बातें बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जवाहर लाल महथा ने कही। शुक्रवार को सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान जवाहरलाल महथा ने कहा कि धनबाद लोक सभा के पूर्व प्रत्याशी रही अनुपमा सिंह के साथ-साथ पूरे कांग्रेस कमेटी के ऊपर राजनीति कर रहे हैं। धनबाद सांसद ने आज तक जनसमस्याएं को लेकर एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं किया है। सांसद केवल निजी स्वार्थ के लिए ही राजनीति करते रहे हैं। परिवारवाद की राजनीति करते हैं। वे कांग्रेस फोबिया से ग्रस्त हैं। अपने आप को मजदूर का बेटा बताने वाले सांसद बताए ...