देहरादून, जून 27 -- महानगर कांग्रेस प्रेमनगर में रह रहे 3200 पाक विस्थापित परिवारों की लड़ाई लड़ेगी। शुक्रवार को महानगर कांग्रेस ने कौलागढ़ ब्लॉक कार्यकारिणी के साथ प्रेमनगर में बैठक की। इसमें पाक विस्थापित परिवारों को मालिकाना हक देने की मांग रखी गई। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से आम जनता के मुद्दों के साथ खड़ी है। चाहे वह बंटवारे के वक्त पाकिस्तान से भारत आए परिवार हों या फिर मलिन बस्तियों में रह रहे लोग। उनके मालिकाना हक को लेकर कांग्रेस लगातार आवाज उठाती रही है। उन्होंने कहा कि 2016 में कांग्रेस सरकार मालिकाना हक को लेकर अध्यादेश लेकर आई थी, तब उत्तराखंड की 582 बस्तियों को नियमित करते हुए यहां रह रहे लोगों को मालिकाना हक दिया जाना था, लेकिन इसके ठीक बाद भाजपा सत्ता में आ गई और बस्तियों के माल...