प्रयागराज, दिसम्बर 7 -- कांग्रेस में जिला प्रवक्ताओं की चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है। रविवार को जीरो रोड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में टैलेंट हंट कार्यक्रम के तहत आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया। प्रक्रिया सुबह 10 से शाम 5 बजे तक चली। प्रदेश प्रवक्ता संजीव सिंह और सह प्रभारी मोहम्मद फरहान मौजूद रहे। मंडल कोऑर्डिनेटर एवं पार्टी प्रवक्ता हसीब अहमद ने बताया कि प्रयागराज जोन में कुल 105 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। पहले चरण में प्रयागराज के अलावा कौशाम्बी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अमेठी, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, गाजीपुर, जौनपुर और भदोही जिलों से आवेदक शामिल हुए। इस दौरान शहर अध्यक्ष फुजैल हाशमी, गंगापार अध्यक्ष अशफाक अहमद, यमुनापार अध्यक्ष अशोक पटेल, किशोर वार्ष्णेय, मुकुंद तिवारी, हरिकेश त्रिपाठी, शकील अहमद, सुनील पाण्डेय, जितें...