नई दिल्ली, अगस्त 15 -- कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अतुल लोंढे ने शुक्रवार को बताया कि उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकियां मिली है। इस बात की शिकायत उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। लोंढे ने संवाददाताओं को बताया कि उन्हें गुरुवार शाम से एक खास नंबर से ऐसी धमकियां मिल रही थीं। उन्होंने कहा कि इस फोन नंबर को ब्लॉक करने के बाद मुझे व्हाट्सएप कॉल आने लगे। पार्टी नेताओं से सलाह-मशविरा करने के बाद, मैंने उस नंबर को एक्स पर ट्वीट किया और नागपुर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...