भागलपुर, जुलाई 14 -- बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता आनंद माधव ने श्रावणी मेले के दूसरे दिन शनिवार को गंगा घाटों पर हुए हादसे में एक आपदा मित्र और एक कांवरिया के डूबने पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उद्घाटन के दूसरे दिन ही ऐसी घटना सुल्तानगंज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। यह दर्शाता है कि मेले के लिए आए करोड़ों रुपये के फंड का दुरुपयोग हुआ है। उन्होंने प्रशासन से मेले के समुचित प्रबंधन और सतर्कता की मांग की। साथ ही, पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...