पलामू, फरवरी 25 -- मेदिनीनगर। हिन्दू धार्मिक न्याय बोर्ड के सदस्य हृदयानंद मिश्र ने रांची में कांग्रेस प्रभारी के. राजू से मुलाकात कर उन्हें बधाई दिया। कांग्रेस की वर्तमान गतिविधियां सहित हिन्दू धार्मिक न्याय बोर्ड से संबंधित समस्याओं के प्रति ध्यानाकर्षित भी किया। श्री मिश्र ने बताया कि राज्य के प्रमुख मंदिर और धार्मिक संस्थान न्यास बोर्ड को अपेक्षित सहयोग नहीं दे रहे है परिणाम न्यास बोर्ड की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है । कांग्रेस प्रभारी ने सभी समस्याओं को गंभीरता सुनकर सरकार से मिलकर समाधान का भरोसा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...