रांची, मई 5 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड में कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। कांग्रेस के प्रभारी के. राजू और एआईसीसी कार्यसमिति सदस्य गुरदीप सिंह सप्पल ने सोमवार को विधानसभा मैदान स्थित सभा स्थल का जायजा लिया। दोनों नेता एयरपोर्ट से सीधे विधानसभा मैदान पहुंचे, जहां रैली की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। रैली के आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के उद्देश्य से कांग्रेस नेताओं ने मैदान की व्यवस्थाओं, मंच निर्माण, सुरक्षा, जनसमूह के बैठने की व्यवस्था सहित सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। सभा स्थल निरीक्षण में कांग्रेस के सह प्रभारी डॉ. सिरी बेला प्रसाद, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, झारखंड सरकार की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की...