चम्पावत, मई 26 -- बनबसा। कांग्रेस के प्रदेश सचिव आनंद सिंह माहरा ने देहरादून में स्वास्थ्य सचिव को ज्ञापन दिया। उन्होंने जिले खनन न्यास निधि से रखे गए 40 युवाओं को रोजगार देने की मांग की है। ज्ञापन में कहा है कि जिले के 40 नौजवान युवा वार्ड ब्वॉय, पर्यावरण मित्र समेत तमाम पदों पर तैनात थे। लेकिन बीते 31 मार्च को खनन न्यास में बजट नही होने के कारण सबको हटा दिया है। इससे ये लोग बेरोजगार हो गए हैं। उन्होंने इस संबंध में उचित कार्यवाही की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...