गिरडीह, अप्रैल 27 -- जमुआ, प्रतिनिधि। शनिवार दोपहर कांग्रेस के प्रदेश सचिव नरेश वर्मा जमुआ प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे। सबसे पहले वे बीडीओ कार्यालय गए। वहां प्रखंड विकास पदाधिकारी अमल कुमार से मुलाकात की। वर्मा ने प्रखंड में चल रही तमाम योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आम जनता को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके बाद वर्मा अंचल कार्यालय पहुंचे। वहां अंचलाधिकारी संजय पांडे से मुलाकात की। उन्होंने अंचल से जुड़े लंबित मामलों का जल्द निष्पादन करने को कहा। जाति, आय, आवासीय और जमीन से जुड़े मामलों में जनता को किसी भी तरह की दिक्कत न हो, इस पर चर्चा की गई। इसके बाद वर्मा झारखंड यूथ फोर्स के अनिश्चितकालीन धरना स्थल पहुंचे। वहां यूथ फोर्स के सदस्यों से मुलाकात कर उनकी आठ सूत्री मांगों पर चर्चा की। धरना के एक महीना से ऊपर हो जान...