एटा, जुलाई 14 -- सोमवार को एटा कांग्रेस कमेटी पदाधिकारियों ने मुख्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। धरना प्रदर्शन में विनीत पाराशर वाल्मीकि ने कहा कि 10 जुलाई को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में वाराणसी जिला, शहर अध्यक्ष सहित तमाम कार्यकर्ताओं ने वाराणसी में जलभराव, ध्वस्त सीवर, पीड़ित दुकानदार, रोपवे, जाम से परेशान जनता, कांवड़ यात्रियों की समस्याओं के निराकरण को पोल खोल पदयात्रा निकाल रहे थे। अजय राय, जिला एवं शहर अध्यक्ष वाराणसी सहित 10 कांग्रेसजनों के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया हैं। पूर्व कार्यवाहक जिलाध्यक्ष ठाकुर अनिल सोलंकी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी योगी सरकार के इस दुराग्रहपूर्ण और दमनात्मक कार्रवाई का पुरजोर विरोध करती हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में संगठन ...