सहारनपुर, जुलाई 14 -- देवबंद। वाराणासी में समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद कर रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और कार्यकर्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के खिलाफ कांग्रेसियों ने सोमवार को राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में काशी में श्रद्धालुओं के लिए सुव्यवस्थित व्यवस्थाएं किए जाने की मांग की गई। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव राहत खलील के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम युवराज सिंह को दिया। कहा कि जनता के हित और परेशानियों के निदान को लेकर पदयात्रा निकाल रहे रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और कार्यकर्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। जिसको लेकर कांग्रेसियों भारी रोष बना हुआ है। उन्होंने राज्यपाल से दर्ज रिपोर्ट को निरस्त कराने, जनता की समस्याओं को दूर कराने और काशी में कांवड यात्रा के दौरान श्रद्धालुओ...