मऊ, जुलाई 15 -- मऊ। शहर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सलमान जमशेद के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। वाराणसी में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय द्वारा कांवड़ियों के असुविधा को लेकर निकाली गई पदयात्रा को लेकर की गई कार्रवाई से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। मांग किया गया कि उनके खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमा वापस लिया जाए। शहर कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन सरकार सिर्फ दिखावटी विकास और लुभावने नारों में उलझी है। काशी जैसे आस्था के केंद्र में जनता बुनियादी सुविधाओं के लिए त्रस्त है। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जैसे नेता के खिलाफ मुकदमा लोकतंत्र का गला घोंटने जैसा है। कांग्रेस कार्यकर्ता जनता की आवाज को ...