हजारीबाग, फरवरी 16 -- हजारीबाग, निज प्रतिनिधि। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने रविवार को शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी के आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। उनके माता-पिता से मिलकर अपनी संवेदनाएं प्रकट की । इस मौके पर कहा कि वह माता-पिता धन्य है जिन्होंने ऐसे शूरवीर को जन्म दिया। जिन्होंने अपने देश के खातिर बलिदान दे दी और वीरगति को प्राप्त किया। आज सेना के जवान बॉर्डर पर है, तभी हम लोग अपने घरों में चैन की नींद सो पाते हैं। उन्होंने कहा कि इनके इस कृत्य के लिए पूरा देश इनका आभारी रहेगा और जिसे शब्दों से बयां कर पाना काफी मुश्किल है। हजारीबाग सिख समाज के लोगों ने प्रदेश अध्यक्ष से आग्रह किया कि पैगोडा चौक का नामकरण कप्तान शहीद करमजीत सिंह बक्शी के नाम पर किया जाए। जिस पर पहल करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने तत्काल...