लखीमपुरखीरी, सितम्बर 8 -- कांग्रेस कार्यालय पर एक सितम्बर को हुई तोड़फोड़ मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने एक प्रतिनिधि मंडल का गठन किया है। इसको लेकर जारी पत्र में कहा है कि प्रतिनिधि मंडल आठ सितम्बर को प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर कार्रवाई की मांग करेगा। प्रतिनिधि मंडल में पूर्व सांसद जफर अली नकवी, पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा, पूर्व विधायक सतीश अजमानी, पूर्व मंत्री नकुल दुबे, सैफ अली नकवी,जिलाध्यक्ष प्रहलाद पटेल व शहर अध्यक्ष रियाज अहमद मोनू शामिल हैं। पूर्वकैबिनेट मंत्री राजबहादुर ने जारी पत्र में कहा है कि यह प्रतिनिधि मंडल आठ सितम्बर को प्रशासन से मिलकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगा। बताते चलें कि एक सितम्बर को भाजपा महिला नेताओं ने कांग्रेस कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ की थी। कांग्रेस नेताओं ने दोषियों के खिलाफ कार्रव...