देहरादून, नवम्बर 18 -- देहरादून। उपनल कर्मचारियों के धरने को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अपना समर्थन दिया। प्रदेश संयोजक विनोद गोदियाल ने कहा कि उपनल कर्मचारी के इस आंदोलन में शहीद हुई बहन नीलम डोभाल की दुखद घटना होने पर भी सरकार का कोई मंत्री या अधिकारी धरना स्थल पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने तक नहीं आया। उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे मंत्री और अधिकारी शायद अभी और कर्मचारियों का बलिदान का इंतजार कर रहें है। नोवें दिन धरने के दौरान प्रदेश संयोजक हरीश कोठारी, महासंघ के प्रदेश महामंत्री विनय प्रसाद, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महेश भट्ट, प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रदीप सिंह चौहान, संगठन मंत्री भूपेश नेगी, देहरादून जिला अध्यक्ष गणेश गोदियाल सहित सैकड़ो की संख्या में कर्मचारी धरने पर बैठे रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...