देहरादून, जनवरी 21 -- हरिद्वार। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। वहीं हल्द्वानी से हरिद्वार आ रहीं महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला और प्रदेश प्रभारी सुनीता गावड़े की गाड़ी को चिड़ियापुर बॉर्डर पर रोक लिया। मंगलवार देर रात चिड़ियापुर बॉर्डर पर तैनात पुलिस बल ने महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष को रोक लिया। करीब तीन घंटे तक पुलिस ने ज्योति रौतेला और उनके साथियों को रोके रखा। इसके बाद अन्य कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया जिसके बाद अन्य कार्यकर्ता भी जमा होने लगे। इसके बाद पुलिस बैकफुट पर आई और रात करीब साढ़े बारह बजे उन्हें हरिद्वार में एंट्री दी गई। दरअसल ज्योति रौतेला और सुनीता ने रुद्रपुर में किसान की आत्महत्या और गिरधारी लाल साहू के ब...