अमरोहा, जून 26 -- जिला कांग्रेस कमेटी प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को नौगावां सादात तहसील क्षेत्र के गांव दौलतपुर मजरा पृथ्वीपुर खुर्द में ग्रामीण इब्ने हसन के घर पहुंचकर परिवार से मुलाकात की। गौरतलब है कि बीती 18 जून को कुछ लोगों ने उनके घर में घुसकर आग लगा दी थी। प्रतिनिधि मंडल ने घटना से जुड़े तथ्यों को जाना। पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह कटारिया, पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी सुखराज सिंह, महासचिव मोहम्मद शाहिद सिद्दीकी, महासचिव राजकुमार अरुण, मेराजुल जफर एडवोकेट, इकबाल अंसारी, चंद्रपाल सिंह चौहान, तालिब आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...