मऊ, सितम्बर 11 -- मधुबन। कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को मुडाडार मनियार पहुंचा, जहां विगत दिनों सुरेश राजभर का पेड़ पर लटकता शव मिलने की घटना के बाबत परिजनों से मिलकर ढांढ़स बधाया। जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने कहा कि यह जंगल राज चल रहा है। किसी के साथ कोई भी घटना हो सकती है। प्रशासन पर लापरवाही का आरोप भी लगाया और पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय की मांग की। इस अवसर पर अमरेश चंद पांडेय पूर्व विधायक,ओमप्रकाश ठाकुर एआईसीसी सदस्य, हरीशचंद यादव जिला कोषाध्यक्ष, शिवाजी कन्नौजिया जिला उपाध्यक्ष, रत्नेश राय जिला उपाध्यक्ष, रामकेश पटेल जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग, सत्यराम यादव जिला सचिव, हरिन्द्र यादव, परशुराम यादव ब्लॉक अध्यक्ष दोहरीघाट, अखिलेश शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष फतेहपुर मंडाव आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...