जामताड़ा, अप्रैल 28 -- कांग्रेस प्रखंड कमेटी का विस्तार,समर माजी बने प्रखंड उपाध्यक्ष नाला,प्रतिनिधि। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी कार्यसमिति के झारखंड प्रभारी के निर्देशानुसार रविवार को कमेटी विस्तार हेतु कांग्रेस की प्रखंड इकाई की एक बैठक पीडब्ल्यूडी विभाग स्थित डाकबंगला परिसर में संपन्न हुई। इससे पूर्व जिला उपाध्यक्ष पंकज झा एवं प्रखंड अध्यक्ष समर माजी के नेतृत्व में सर्वप्रथम जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति हेतु मौन धारणकर श्रद्धांजलि प्रदान किया गपा। तत्पश्चात प्रखंड कमेटी के विस्तार के क्रम से सर्वसम्मति से अध्यक्ष समर माजी सहित दो उपाध्यक्ष, 9 महासचिव, 12 पदाधिकारी एवं आमंत्रित सदस्यों की सूची अनुमोदन हेतु जिला कांग्रेस कमेटी को भेजा गया। जिला उपाध्यक्ष श्री झा ने कहा कि प्रदेश के निर्देशान...