किशनगंज, नवम्बर 27 -- पोठिया, निज संवाददाता कांग्रेस के पोठिया प्रखंड अध्यक्ष मास्टर इनामुल हक (70) का बुधवार की दोपहर कलकत्ता के टाटा मेमोरियल अस्पताल में निधन हो गया। वे इधर कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की खबर मिलते ही परिजन सहित प्रखंड क्षेत्र के कांग्रेसियों में शोक की लहर दौड़ गयी है। कांग्रेस नेता मास्टर इनामुल हक के निधन पर किशनगंज सांसद डॉ मो जावेद आजाद, नव निर्वाचित किशनगंज विधायक कमरूल हुदा ने संयुक्त रूप से कहा कि निधन से पार्टी को अपूर्णीय क्षति हुई है। जिसकी पूर्ति भविष्य में संभव नहीं है। सीपीआईएम जिला सचिव अबुल कलाम आजाद,कांग्रेस नेता इदू हुसैन,कांग्रेस युवा जिला महा सचिव अब्दुर्र रहीम ने कहा कि मास्टर इनामुल साहब पोठिया प्रखंड में एक अभिभावक के रूप में कांग्रेस पार्टी की कमान संभाले रहे थे। कांग्रेस नेता मो जहां...