गोरखपुर, जुलाई 19 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा संगठन सृजन अभियान के तहत पूर्वांचल जोन की समीक्षा बैठक एवं कार्यशाला का आयोजन अब 20 जुलाई को गोरखपुर में किया जाएगा। पहले यह बैठक अयोध्या में प्रस्तावित थी, लेकिन कांवड़ यात्रा के चलते इसका स्थान बदला गया है। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के कई वरिष्ठ नेता भाग लेंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैय्यद जमाल अहमद ने जानकारी दी कि प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डेय के मार्गदर्शन में चल रहे संगठन सृजन अभियान की समीक्षा और कार्यशाला 20 जुलाई को सुबह 10 बजे देवरिया बाईपास रोड स्थित सत्यम लॉन में होगी। संगठन सृजन अभियान की प्रगति की समीक्षा के साथ आगामी रणनीतियों पर विचार-विमर्श होगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभ...